रायपुर कथावाचन स्थल में युवक कर रहा था बदतमीजी पुलिसकर्मी ने जमकर पिटा अब जमकर सोशल मीडिया में विडियो हो रहा वायरल देखे विडियो
रायपुर। राजधानी रायपुर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण का आयोजन किया गया था। इसमें कथा सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी। रविवार को इसका आखरी दिन था। इसके कारण भीड़ और अधिक थी। ग्राउंड की क्षमता से अधिक लोग कथा सुनने आए थे। इसलिए यहां न बैठने की जगह, न ही खड़े रहने की जगह थी। वहीं शिवमहापुराण कथावाचन में पुलिसकर्मियों ने एक युवक की बेदम पिटाई कर दी। लाखों लोगों के सामने पुलिस ने मारपीट की। बताया जा रहा है कि युवक कथासुनने गया था। वहीं एसएसपी का दावा है कि मारपीट का शिकार हुआ युवक बाउंसर है। वह कथावाचान के दौरान बदतमीजी कर रहा था। फिलहाल मारपीट का वीडियो तेजी हो वायरल हो रहा है। पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।