चुनाव ब्रेकिंग - भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने नामो का किया ऐलान ब्रह्मानंद नेताम को बीजेपी से मिली टिकट
ब्रम्हानंद नेताम भानुप्रतापपुर से साल 2008 में विधायक रह चुके हैं। मनोज मंडावी को एक बार हरा चुके हैं। इनका नाम भी इस इलाके से चर्चा में है। आदिवासी संगठनों में इनकी पैठ अच्छी मानी जाती है। इस बार भाजपा आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में है। नेताम की समाज में पैठ का फायदा भाजपा को मिल सकता है।