छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में आँनलाइन खरीद सकेंगे टिकट देखे पूरी खबर

रायपुर में होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट वनडे मैच की टिकट दर जल्द जारी हो जाएगी। रायपुर को भारत-न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज के एक मैच की मेजबानी मिली है। यह मैच 21 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। इसे छत्तीसगढ़ की क्रिकेट संभावनाओं को लेकर बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी से टिकट ऑनलाइन मिल जाएगी। हर वर्ग इस मैच का मजा ले सके, इसलिए 400 रुपए की कम से कम टिकट दर पर लोगों को एंट्री मिल सकती है। मैच आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि टिकट पेटीएम ऐप के जरिए ऑनलाइन ही मिल पाएंगे। इस बार ऑफलाइन टिकट का विकल्प शायद न मिल पाए ।
 

Leave Your Comment

Click to reload image