छत्तीसगढ़ / सुकमा

पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 3 जवान शहीद 5-6 नक्सलियों की भी मारे जाने की खबर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गए। सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों को एंबुश लगाकर माओवादियों ने निशाना बनाया है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा के मुताबिक एनकाउंटर में 5 से 6 नक्सली भी मारे गए हैं। आसपास करीब 100 की संख्या में नक्सली मौजूद थे।


जानकारी के मुताबिक जगरगुंडा - कुंदेड़ के बीच DRG के जवान सड़क निर्माण काम को सुरक्षा देने और नक्सल ऑपरेशन पर निकले हुए थे। यहां पहले से मौजूद घात लगाए माओवादियों ने जवानों पर गोलियां बरसा दी । जवानों ने भी मोर्चा संभालकर उनका डटकर मुकाबला किया।

शहीद जवानों के नाम

• रामुराम नाग, ASI

• कुंजाम जोगा

वंजाम भीमा

Leave Your Comment

Click to reload image