छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर नाबालिग सुसाईड केस में आरोपी गिरफ्तार,नाबालिग ने क्यों उठाया ऐसा कदम ये है बड़ी वजह...

रायपुर। रायपुर में नाबालिग की आत्महत्या का मामला पुलिस ने लगभग सुलझा दिया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद समीर नाबालिग से पिछले एक हफ्ते से गाली गलौज कर रहा था।दुबई निवासी युवक से समीर ने नाबालिग की इंस्टाग्राम में फेक आईडी बनाकर नाबालिग की न्यूड तस्वीरें हासिल किया था। खुदकुशी से पहले भी आरोपी समीर ने युवती से गाली गलौज किया करता था।

आशंका है कि अपनी बदनामी के डर से युवती ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। समीर के खिलाफ 306 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।मोबाइल जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद टिकरापारा पुलिस और संगीन धाराएं जोड़ेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image