नया रायपुर में जल्द शुरू होगी पैसेंजर ट्रेन हुआ ट्रॉयल विशाखापटनम से जुड़ेगी लाइन
रायपुर |
01-Mar-2023
नया रायपुर इलाके के रहवासियों को जल्द ही पैसेंजर ट्रेन की सुविधा मिलने वाली हैं । इसका एलान खुद डीआरएम संजीव कुमार ने की हैं।
नए रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का ट्रायल करने के पहले रेल सुरक्षा आयुक्त की टीम ने मंदिरहसौद से उद्योगनगर, सीबीडी, मुक्तांगन और केंद्री तक पूरे ट्रैक का निरीक्षण किया था। किसी भी नए रेलवे ट्रैक का काम पूरा होने से पहले मुख्य सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में ट्रायल होता है। टीम के संतुष्ट होने पर प्रमाण पत्र मिलता है। उसके बाद ही उस ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाता है। टीम ने पटरी की जांच की।
रेलवे अफसरों के अनुसार निरीक्षण टीम को ट्रैक पर किसी प्रकार की कमी नहीं मिली है। डीआरएम रायपुर रेलवे मंडल संजीव कुमार ने बताया कि नवारायपुर सीआरएस की टीम ने जांच किया है। जांच में सही पाया गया है। मुख्य सुरक्षा आयुक्त के गाड़ी चलाने की परमिशन देंगे उसके बाद ट्रेन चलने लगेगी।
नवा रायपुर में कुल पांच रेलवे स्टेशन हैं। इसमें अटल नगर, उद्योग नगर, सीबीडी, मुक्तांगन और केंद्री शामिल हैं। केंद्री स्टेशन का निर्माण रेलवे को पूरा करना था। रेलवे ने इसे दो साल में बना दिया है। बाकी चारों स्टेशनों का निर्माण नवा रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी को करना है। इसमें सीबीडी रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म बन गया है। मंदिर हसौद और केंद्री स्टेशन पर सिग्नल रहेगा बाकी अन्य स्टेशन पैसेंजर हाल्ट बनाए जाएंगें। इसलिए इन स्टेशनों पर अस्थाई तौर पर टिकट काउंटर बनाया जाएगा।