छत्तीसगढ़ / रायपुर

होली के पहले ही घर मे मातम रायपुर में 2 CA स्टूडेंट्स की मौत तेज रफ़्तार बाइक नही सम्हल सकी

रायपुर में मंगलवार की सुबह एक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। दोनों की उम्र 22-23 साल थी। चश्मदीदों के मुताबिक कचना इलाके में बेकाबू बाइक होर्डिंग से टकराने के बाद खाली प्लॉट में जा गिरी। दोनों युवक ओडिशा के रहने वाले थे। इनके परिजनों को भी जानकारी दी गई है। फिलहाल शवों को जांच के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है।


लोगों के मुताबिक बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिससे कारण वो कंट्रोल नहीं हो पाई। होर्डिंग से टक्कर के बाद दोनो लड़के मोटर साइकिल के साथ गिर पड़े। सिर पर गंभीर चोट आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। युवकों के जेब से मिले आईडी कार्ड के जरिए इनके परिजनों और हॉस्टल के दोस्तों से संपर्क किया गया। ये स्टूडेंट्स CA की पढ़ाई कर रहे थे। ओडिशा के संबलपुर से यहां पढ़ने के लिए आए हुए थे। एक का नाम सदबीर सिंह और दूसरे का नाम अहमद रजा था। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image