छत्तीसगढ़ / बालोद

छत्तीसगढ़ में भयानक सड़क हादसा आयरन से भरी ट्रक कार और बाइक को मारी टक्कर 5 की मौत

 
बालोद। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मरकाटोला की है। बताया जा रहा है कि ट्रक, कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। आयरन से भरी ट्रक ने कार को टक्कर मारी। टक्कर के बाद कार रोड़ किनारे लगे रेलिंग से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक 13 वर्ष बच्ची भी शामिल हैं। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल को सरकारी अस्‍पताल डौंडी में प्राथमिकी इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। वही मृतक बालोद जिले के दुपचेरा गांव कर रहने वाले बताये जा रहे हैं। बहरहाल डौंडी पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image