छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में रिल्स बनाने के चक्कर में छात्र की गई जान,कॉलेज में दोस्तो के साथ बना रहा था वीडियो

बिलासपुर के साइंस कॉलेज की छत से एक छात्र गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। छात्र अपने दोस्तों के साथ रील्स बनाने और सेल्फी लेने के चक्कर में छत पर चढ़ा था। उसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिरा और उसकी जान चली गई है। छात्र की मौत से पहले का वीडियो भी सामने आया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के सरखो का रहने वाला आशुतोष साव पिता रविशंकर (22) सरकंडा स्थित साइंस कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर का छात्र था। वह अशोक नगर में किराए में रूम लेकर रहता था। शुक्रवार को वह दोस्तों के साथ कॉलेज गया था। कॉलेज में क्लासेस नहीं थी। इसके चलते वह दोस्तों के साथ गप्पे लड़ाने लगा।

बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बजे कॉलेज कैंपस में घूमते हुए आशुतोष अपने दोस्तों के साथ मोबाइल में रील्स बनाने के लिए छत में चढ़ गया। कॉलेज की बिल्डिंग में चढ़कर वह वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। उसके साथ उसके चार दोस्त भी थे। इसी दौरान जब छत की बगल में बने स्लैब पर वह चढ़, उसका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दूसरे छात्र ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि तेरे वजन से यह नहीं टूटेगा ( छात्र स्लैब पर खड़ा था ) हल्का है तू । छात्र भी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि इसमें से अभी आगे कूदेंगे। 
 

Leave Your Comment

Click to reload image