छत्तीसगढ़ / सूरजपुर

3 युवको की जान लेने वाले घायल बाघ को वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा देखे वीडियो कैसे किया गया काबू अब उपचार के लिए भेजा गया रायपुर

सूरजपुर जिले के कालामांजन में मंगलवार सुबह घायल बाघ का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है। बाघ ने 3 लोगों पर हमला कर दिया था, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई थी और एक युवक घायल हुआ था। अब बाघ के पकड़ लिए जाने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं। बाघ को ट्रैंकुलाइज  कर पिंजरे में बंद कर लिया गया है। 


प्राथमिक इलाज के बाद उसे ट्रक से मंगलवार देर रात तक रायपुर जंगल सफारी लाया जाएगा। यहां उसका बेहतर इलाज हो सकेगा। बता दें कि घायल बाघ को रेस्क्यू करने के लिए कुमकी हाथी और जेसीबी मशीन की मदद ली गई थी। पेड़ पर चढ़कर भी उसे काबू में करने की कोशिश की गई।
 
देखे विडियो
 

Leave Your Comment

Click to reload image