रायपुर के महापौर सहित शराब कारोबारी के घर पड़ी ED की रेड..महापौर ऐजाज ढेबर के घर के बाहर समर्थकों की लगी भीड़ देखे वीडियो
छत्तीसगढ़ अपडेट । छत्तीसगढ़ में Ed एक बार फिर दबिश दी है इस बार रायपुर सहित दुर्ग भिलाई में ED की रेड पड़ी है जिसमे रायपुर महापौर एजाज ढेबर के घर एव उनके भाई अनवर ढेबर के घर में दबिश दी गई है। इधर एजाज ढेबर के समर्थक उनके घर के सामने पहुंचकर ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के अन्य शहरों में भी ED ने दबिश दी है।