छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर के महापौर सहित शराब कारोबारी के घर पड़ी ED की रेड..महापौर ऐजाज ढेबर के घर के बाहर समर्थकों की लगी भीड़ देखे वीडियो

छत्तीसगढ़ अपडेट । छत्तीसगढ़ में Ed एक बार फिर दबिश दी है इस बार रायपुर सहित दुर्ग भिलाई में ED की रेड पड़ी है जिसमे रायपुर महापौर एजाज ढेबर के घर एव उनके भाई अनवर ढेबर के घर में दबिश दी गई है। इधर एजाज ढेबर के समर्थक उनके घर के सामने पहुंचकर ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के अन्य शहरों में भी ED ने दबिश दी है।


दो होटल संचालक, कांग्रेस नेता और अधिकारियों के यहां कार्रवाई चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग के ठिकानों पर ED की टीम पहुंची है। रायपुर में शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया, भिलाई के होटल संचालक विनोद सिंह के यहां कार्रवाई जारी है। शराब के कारोबार से जुड़े कई अन्य बड़े लोगों के ठिकानों पर भी दबिश देकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
 
देखे वीडियो youtu.be/4fns_jyqBYc

Leave Your Comment

Click to reload image