रायपुर नगर निगम प्रापर्टी टैक्स कल अंतिम तिथि,नही पटाए तो लगेगा सरचार्ज, ऐसे पे कर सकते है ऑनलाइन
छत्तीसगढ़ अपडेट । रायपुर नगर निगम में प्रॉपर्टी टैक्स और यूजर चार्ज समेत अन्य टैक्स के भुगतान के लिए शहर के सभी 10 जोन दफ्तरों के काउंटर 31 मार्च को भी खुले रहेंगे। करदाताओं के लिए बीना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के टैक्स जमा करने का ये आखरी मौका होगा। इसके बाद 1 अप्रैल 2023 से नियमानुसार सरचार्ज के साथ वसूली होगी। राजधानी के सभी 70 वार्डों के करदाताओं की सुविधा के लिए नगर निगम ने ये फैसला लिया है। 31 मार्च को करदाता सम्बन्धित जोन कार्यालय जाकर टैक्स जमा कर सकते है।