छत्तीसगढ़ / जशपुर

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या पहले बच्चे को लटकाया फिर खुद लटके फाँसी में...

जशपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा दंपत्ति समेत 2 मासूमों ने मौत को गले लगा लिया. पहाड़ी कोरवा दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या की है. सामरबहार गांव के डुमरपारा की घटना है. बगीचा पुलिस सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची है. मामले की जांच जारी है.


बगीचा थाना के सब इंस्पेक्टर साहनी ने बताया कि मरने फांसी लगाने वाले पति पत्नी और 2 बच्चे हैं. मृतक पहाड़ी कोरवा समुदाय के हैं. अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. मौके पर पुलिस टीम रवाना हो गई है. मृतकों में राजुराम कोरवा (पति), भिनसारी बाई (पत्नी), देवंती (पुत्री) लगभग 4 वर्ष और देवन पुत्र लगभग (1 वर्ष) शामिल है

Leave Your Comment

Click to reload image