छत्तीसगढ़ / कबीरधाम

बड़ी खबर दहेज में मिला होम थियेटर हुआ ब्लास्ट दूल्हे और उसके भाई की मौत 4 घायल...

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में होम थिएटर ब्लास्ट हो गया। धमाके के चलते 2 भाइयों की मौत हो गई है। वहीं परिवार के डेढ़ साल के बच्चे समेत 4 लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला रेंगाखार थाना क्षेत्र का है।


चमारी गांव में रहने वाले हेमेंद्र मेरावी की 2 दिन पहले अंजना गांव में शादी हुई थी । दहेज में ही उसे होम थिएटर मिला था। बताया गया है कि सोमवार सुबह 11 से 11.30 बजे के बीच घर के लोगों ने होम थिएटर चालू किया था। उसी दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में हेमेंद्र आ गया और उसकी मौत हो गई है 

वहीं घटना के बाद हेमेंद्र मेरावी के छोटे भाई राजकुमार, सूरज मेरावी, शिवकुमार, सौरभ ( डेढ़ साल), दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान राजकुमार की भी मौत हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि कच्चे मकान का छप्पर ही छप्पर उड़ गया। वहीं दीवार भी गिर गई। सामान इधर-उधर हो गए हैं।

ब्लास्ट की घटना के बाद जब हमारी टीम ने इसके कारणों को जानने के लिए राजधानी के गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एच तलवेकर से बात की तो उन्होंने कहा कि होम थिएटर से इतना बड़ा ब्लास्ट होना संभव ही नहीं है।

होम थिएटर में ब्लास्ट की आशंका रहती है, उसका स्पीकर फट सकता है। शार्ट सर्किट से अंदर के कंपोनेंट जल सकते हैं, लेकिन इतना बड़ा ब्लास्ट कि दो लोग मारे जाएं, घर का छप्पर उड़ जाए, दीवार गिर जाए, ऐसा संभव नहीं है। स्पीकर बहुत ज्यादा वॉट का होगा तो पास के व्यक्ति के कान का पर्दा फट सकता है। अगर कभी ब्लास्ट हुआ तो स्पीकर में लगे प्लास्टिक, मेटल के टुकड़े उड़ सकते हैं, लेकिन दीवार छत को नुकसान नहीं हो सकता। जैसी घटना आप बता रहे हैं, उसमें तो लगता है कि उस होम थिएटर में कोई कैमिकल, एक्सप्लोसिव रखा होगा, जिसे करंट मिलते ही ब्लास्ट हो गया।

Leave Your Comment

Click to reload image