छत्तीसगढ़ / कबीरधाम

छत्तीसगढ़ होमथिएटर ब्लास्ट मामले में बड़ी अपडेट , मायके वाले ने कहा हम ने होमथिएटर दिए ही नही थे , वही पुलिस ने 4 को लिया हिरासत में,दुल्हन के प्रेमी पर संदेह पुलिस जल्द करेंगी खुलासा

कवर्धा जिले में के रेंगाखार थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए होम थिएटर विस्फोट मामले में दुल्हन के गांव के चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये अंजना गांव मध्यप्रदेश में है और यहीं से बारात आई थी। इसके बाद जब परिवारवाले दहेज में मिले सामान को देख रहे थे, कि होम थिएटर में विस्फोट हुआ। इससे दूल्हे और उसके भाई की मौत हो गई थी। चार और लोग घायल हुए थे।


चमारी गांव में हुई इस घटना के पीछे पहले माना जा रहा था कि नक्सली हो सकते हैं, लेकिन अब पुलिस ने अंजना गांव के चार युवकों को हिरासत में लिया है। इसमें एक युवक दुल्हन ललिता मेरावी का प्रेमी बताया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस का कहना है कि इसी प्रेमी ने ललिता की शादी दूसरे जगह होने के बाद एक साजिश के तौर पर ऐसा किया। अफसर भी यह मानते हैं कि घटनास्थल पर बारूद की गंध थी। ये विस्फोट होम थिएटर सिस्टम, स्पीकर में रखे बम से किया गया हो सकता है। उसे इस तरह से टाइम किया गया होगा कि जैसे ही उसमें करंट पहुंचे ब्लास्ट हो जाए। यह मामला लड़कीवालों के उस बयान के बाद और उलझ गया है जिसमें उन्होंने कहा कि दहेज के सामानों की लिस्ट में होम थिएटर नहीं था। यह उन्होंने नहीं दिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image