छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

फ्लाइट बंद होने के विरोध में बिलासपुर शहर बंद: एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और विमान सेवा ज्यादा सुविधाजनक बनाने की मांग

इंदौर की फ्लाइट बंद होने के विरोध में आज बिलासपुर शहर बंद कर विरोध जताया जा रहा. पहले भोपाल और अब इंदौर की फ्लाइट बंद करने से लोग नाराज हैं. 25 मार्च से बिलासपुर-इंदौर की फ्लाइट बंद की गई है. इसका विरोध हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति के बैनर तले बिलासपुर बंद कर किया जा रहा.

उल्लेखनीय है चकरभाठा स्थित बिलासा एयरपोर्ट में उड़ानों और सेवाओं के विस्तार की लगातार मांग की जा रही है। इस बीच पहले भोपाल तथा बाद में इंदौर की फ्लाइट सर्विस बंद कर दी गई। इसके अलावा किराए में मनमानी वृद्धि की गई। दिल्ली का किराया 23 हजार रुपए तक चला गया। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति और विभिन्न नागरिक संगठनों के आंदोलन के बाद 2 साल पहले बिलासा एयरपोर्ट से उड़ान योजना के तहत फ्लाइट सर्विस शुरू की गई थी। उड़ान बिलासपुर से दिल्ली व्हाया प्रयागराज और जबलपुर से प्रारंभ हुई। बाद में भोपाल के लिए फ्लाइट शुरू की गई लेकिन उसके बाद उसे बंद कर इंदौर की फ्लाइट शुरू की गई। अब यह फ्लाइट भी बंद कर दी गई है। इधर करीब 3 साल से नागरिकों की समिति सेवाओं के विस्तार के लिए आंदोलन कर रही है। आवश्यकताअनुसार उन्होंने राज्य सरकार को भी फंड जारी करने के लिए लिखा है। अब वहां नाइट लैंडिंग और बड़े विमानों को उतारने की के लिए निर्माण कार्य चल रहे हैं। हवाई सुविधा नहीं देने को लेकर एक जनहित याचिका भी दायर की गई थी जिस पर भी लगातार सुनवाई हो रही है।


बिलासपुर में रेलवे जोन मुख्यालय, हाई कोर्ट एनटीपीसी, एसईसीएल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे बड़े संस्थान हैं। इसके अलावा यह छत्तीसगढ़ के मध्य में स्थित है जिससे न केवल बिलासपुर बल्कि सरगुजा और बिलासपुर संभाग के लोगों को हवाई सेवा का लाभ होता है। संघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि जानबूझकर फ्लाइट बंद कर और किराया मनमाना बढ़ाकर बिलासा एयरपोर्ट से हवाई सुविधाओं को छीनने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मुद्दे को लेकर 50 से अधिक संगठनों ने नगर बंद का आह्वान किया था । इसका सुबह 8 बजे से दोपहर तक अच्छा खासा असर देखा गया। प्रमुख बाजार, गोल बाजार, सदर बाजार, व्यापार विहार, बुधवारी, मुंगेली नाका आदि में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। स्कूलों में गुड फ्राइडे के कारण अवकाश था। पेट्रोल पंप और दूसरे निजी संस्थानों के शटर भी दोपहर तक नहीं खुले।

दूसरी ओर क्षेत्रीय सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि बिलासा एयरपोर्ट राज्य सरकार के अधीन है। एयरपोर्ट में आवश्यक विकास कार्य नहीं होने के कारण यह परिस्थिति बन रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image