रायपुर बिलासपुर रोड में सड़क हादसा कार पर गिरा कोयला से भरा ट्रक...बीच रोड पर गाय आ जाने की वजह से हुआ हादसा 1 की मौत
एडमिन बलौदाबाजार , सिमगा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. कोयला से भरा ट्रक कार के उपर गिरने से कार में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई. कार मे तीन लोग सवार थे. सभी कोरबा से रायपुर जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. यह घटना लिमतरा के रमेश ढाबा के पास की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है.