छत्तीसगढ़ / बलौदा बाजार

रायपुर बिलासपुर रोड में सड़क हादसा कार पर गिरा कोयला से भरा ट्रक...बीच रोड पर गाय आ जाने की वजह से हुआ हादसा 1 की मौत

एडमिन बलौदाबाजार , सिमगा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. कोयला से भरा ट्रक कार के उपर गिरने से कार में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई. कार मे तीन लोग सवार थे. सभी कोरबा से रायपुर जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. यह घटना लिमतरा के रमेश ढाबा के पास की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है.


मिली जानकारी के मुताबिक, रास्ते में गाय आ जाने से ट्रक डाइवर उसे बचाने तेजी से काटा, इसी चक्कर में गाड़ी लहरा गई और बगल से गुजर रही कार पर जा गिरी. हादसे में कार में पीछे बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर लिमतरा चैकी व सिमगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है.

कार से मृतक को निकालने का प्रयास किया जा रहा. कार बिलासपुर की तरफ से आ रही थी. कार में तीन लोग सवार थे. सभी कोरबा से रायपुर जा रहे थे.
पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Leave Your Comment

Click to reload image