रायपुर में सिंगर हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन है। आयोजकों को दावा है कि इस कार्यक्रम में 10 हजार लोगों की भीड़ जुट सकती है। इतनी भीड़ में भगदड़ की परिस्थिति से निपटने और फायर सेफ्टी को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं।
शहर में कई सड़कों पर नगर निगम के पोल पर अवैध होर्डिंग्स लगाए गए हैं, इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। पिछले कुछ महीनों में हनी सिंह के कार्यक्रमों में महिलाओं से अभद्रता, भीड़ का बेकाबू होना, खुद हनी द्वारा गाली-गलौज के मामले सामने आ चुके हैं।
रायपुर शहर के कई हिस्सों में कॉन्सर्ट के आयोजकों ने अवैध होर्डिंग्स लगाए हैं। इनपर नगर निगम ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। रायपुर के अंबुजा मॉल जाने वाली सड़क पर कई खंभों पर 50 से अधिक अवैध होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इससे पहले नगर निगम ने मेग्नेटो मॉल वाली सड़क पर शाहरुख खान और अजय देवगन वाले पान मसाला के होर्डिंग विज्ञापन पर शुल्क न देने की वजह से होर्डिंग एजेंसी पर कार्रवाई की थी।
हनी सिंह के कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा थाना इलाके में हो रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर शिकायत भी थाने में की गई है। शिवसैनिकों ने पुलिस से कहा है कि इस तरह के आयोजनों में अश्लील गतिविधियां होती हैं। शिव सैनिकों ने मांग रखी है कि कार्यक्रम में नाबालिगों को शराब परोशने और गानों में फूहड़ता सामने आने पर कार्यक्रम के बीच में रोका जाएगा।
महिला से अभद्रता, हनी सिंह ने दी गाली
पिछले महीने दिल्ली में हुए कॉन्सर्ट में एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। हनी सिंह के कार्यक्रम में बड़ी भीड़ पहुंचती है, इसमें कई आपराधिक किस्म के लोग भी घुस आते हैं। दिल्ली के आयोजन में एक युवक ने महिला को बोतल फेंककर मारी और छेड़छाड़ की। ये देखकर मंच पर कार्यक्रम दे रहे हनी सिंह भड़क गए और खुद शो बीच में रोककर गालियां देने लगे।