अवैध संबंध के चलते रिश्ते का कत्ल एक ही महिला से 2 भाइयो का था अवैध संबंध पहले पंजा काटा फिर आंखे निकाली फिर पत्थर और पेचकस गोदकर कर दी हत्या....पुलिस ने भाई गर्लफ्रैंड सहित 3 को किया गिरफ्तार
बिलासपुर में शुक्रवार को मिली युवक की लाश मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। असल में युवक की हत्या की गई थी। उसे उसके ही मौसेरे भाई ने शराब पिलाने के बहाने बुलाया और मार दिया। ये सब कुछ एक ही महिला से दोनों भाइयों के अवैध संबंध के चक्कर में हुआ।