छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

बिलासपुर खेत में मिली अधजली लाश का हुआ खुलासा जीजा ने ही साले को उतारा मौत के घाट सबूत मिटाने जला दी लाश ये है वजह...

छत्तीसगढ़ बिलासपुर । तखतपुर में साले की हत्या करने वाले आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जीजा ने जमीन और पैसे के लेनदेन के विवाद के चलते गला दबाकर अपने साले को मार दिया था। फिर साक्ष्य मिटाने के लिए बोरे में भर कर उसकी लाश को पैरा से जला दिया था। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया है। पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।


बीते रविवार सुबह 10 बजे के करीब तखतपुर के कैलाश नगर इलाके में एक युवक खेत में बकरी चराने गया था। इसी दौरान उसकी नजर खेत में जले हुए पैरे पर पड़ी। पास जाकर देखने पर पता चला कि पैरे के नीचे अधजली लाश है। वह घबराकर आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ के बाद युवक की पहचान निगारबंद निवासी सूरज लोधी (19) के रूप में की। उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने की आशंका से पुलिस जांच में जुट गई। जांच में पता चला कि वह शराब पीने आदी था और अकेले रहता था।

जमीन व पैसे के विवाद के चलते जीजा ने की हत्या

पुलिस ने युवक के दोस्त सहित अन्य संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की, तब पता चला कि सूरज लोधी ने अपनी 30 डिसमिल जमीन को जीजा अनूप वर्मा के पास गिरवी रखा था और उससे तीन लाख रुपए ले लिया था। इसके बाद वह और 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था। घटना के दिन 15 अप्रैल को वह शराब के नशे में अपने जीजा के घर पहुंचा और पैसे नहीं देने पर कीटनाशक पीकर उसे फंसाने की धमकी देने लगा। फिर कीटनाशक पी लिया, जिसके बाद डर से उसके जीजा अनूप वर्मा ने उसके सिर को बियर बोतल से मार दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद उसे घसीटकर कमरे में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसने पैरा लाकर लाश को खेत में ले जाकर जला दिया। आरोपी अनूप वर्मा के अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image