छत्तीसगढ़ / मनेन्द्रगढ़ – चिरिमिरी – भरतपुर

छत्तीसगढ़ में आज फ़िर बदलेगा मौसम का मिजाज,चमक गरज के साथ बारिश होने की संभावना,मनेन्द्रगढ़ में बिजली गिरने से 2 की मौत

छत्तीसगढ़ में शनिवार शाम को एक बार फिर से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अंधड़ चलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। उधर, मनेंद्रगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की भी मौत हो गई है।


बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। इस वजह से मौसम पिछले 2 दिनों से ठंडा है। राजधानी रायपुर में गुरुवार रात को बारिश हुई थी।

बस्तर संभाग और कबीरधाम में ओलावृष्टि की आशंका

शनिवार सुबह से प्रदेश भर में धूप खिली हुई है, लेकिन देर शाम तक मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि बस्तर संभाग के कुछ जिलों में और कबीरधाम जिले के आसपास के इलाकों में आज ओले गिरने की आशंका है। जिलों में ओलावृष्टि सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। कुछ इलाकों में गाज गिरने की भी आशंका व्यक्त की गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image