रायपुर शहर के बीचों बीच स्पा सेंटर के आड़ में चल रहा था सैक्स रैकेट, पुलिस ने एक साथ कई जगह मारा छापा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस रविवार को ताबड़तोड़ स्पा सेंटरों में छापेमारी कर रही है. पुलिस को सेक्स रैकेट की शिकायत मिली थी. स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी का धंधा होता है, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई. कई लड़कियां संदिग्ध हालत में मिली हैं. दरअसल, राजधानी के स्पा सेंटरों में पुलिस ने रेड की कार्रवाई की है. शहर के दर्जनभर से अधिक स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की गई है. स्पा सेंटरों से संदिग्ध हालत में युवतियां मिली हैं. जिससे ये साफ़ ज़ाहिर होता है कि रायपुर के स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट का खुलेआम धंधा चलता है.