रायपुर 24 अप्रैल जुबैर शेख की रिपोर्ट। राजधानी रायपुर से सुबह सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जहा एक तेज रफ़्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दे कार चालक ने एक ऑटो को भी अपनी चपेट में लिया है। इससे ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
बता दे कि यह पूरा मामला भाठागांव बस स्टैंड के पीछे गेट नंबर 3 का है थाना टिकरापारा क्षेत्र का है। यहां एक तेज रफ़्तार कार ने बस से उतर रहे एक युवक को ठोकर मार दी। इतनी जबरदस्त थी कि युवक का शरीर दो टुकड़ों में बट गया। युवको टक्कर मारने के बाद कार चालक ने एक वहीं मौजूद एक ऑटो को भी ठोकर मार दी। इससे ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची टिकरापारा पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कार चालाक के नशे में होने की आशंका जताई है। आगे की खबर अपडेट की जा रही है