छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर का कमल विहार का नाम अब कौशल्या विहार के नाम से जाना जाएगा,बिरगांव में खुलेगा ITI मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेँट मुलाकात में 167 करोड़ के विकास कार्यो की घोषणा....

रायपुर में हुए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बोरियाखुर्द पहुंचे। यहां लोगों से उन्होंने सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 167 करोड़ रूपए के विकास कार्यो की सौगात दी। रायपुर ग्रामीण विधानसभा को ध्यान में रखकर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। यहां लोगों से बात-चीत में मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार को भी घेरा। वहीं रायपुर के कमल विहार का नामकरण कौशल्या विहार करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।


167 करोड़ की सुविधाएं

1-CM ने कार्यक्रम में 167 करोड़ रूपए के विकास कार्यो की सौगात दी। इनमें 36 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और 126 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।

2-नगर पालिक निगम रायपुर के 09 कार्यों के लिए 38 करोड़

02 लाख 79 हजार रुपये।

3-नगर पालिक निगम बीरगांव के 16 कार्यों के लिए 05

करोड़ 78 लाख 76 हजार रुपए।

4-लोक निर्माण विभाग के 12 विभिन्न विकास कार्यों के लिए 38 करोड़ 56 हजार, नगर पंचायत माना के विकास कार्यों

के लिए 44 करोड़ 37 लाख रुपये।

5- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित विकास कार्यों के लिए 19 लाख 36 हजार रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया।

6-छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिए 04 करोड़ 03 लाख 22 हजार की लागत के 02 विकास

कार्यों का भी शिलान्यास किया।

7- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 36.57 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।

1. कबीर नगर एवं सड्डू स्थित हाउसिंग बोर्ड की पुरानी कॉलोनियों की नालियों, सीवर लाइन, चेंबर आदि की मरम्मत

व सुधार कार्य करवायेंगे।

2. विधानसभा क्षेत्र में आने वाली बीएसयूपी कॉलोनियों में सीवर सीपेज, चेंबरों के सुधार आदि के लिए प्रति बीएसयूपी कॉलोनी हेतु 50-50 लाख रुपए प्रदान करेंगे।

3. बीरगांव में आईटीआई खोला जायेगा ।

4. रायपुर नगर निगम के वार्ड 04 में नवनिर्मित शासकीय

स्कूल गंगानगर भनपुरी का स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम

स्कूल में उन्नयन किया जाएगा।

5. सरोरा के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन

किया जाएगा।

6. शासकीय मिडिल स्कूल रावाभांठा एवं सोनडोंगरी को हाईस्कूल में उन्नयन किया जायेगा।

7. वार्ड क्रमांक 08 के सड्डू मुक्तिधाम में बाउण्ड्रीवाल

निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जायेगा ।

8. उरकुरा, बोरियाखुर्द के हाई स्कूलों के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा।

9. वार्ड क्रमांक 07 के दलदल सिवनी महावीर क्रीड़ा खेल

मैदान में अहाता निर्माण करवाया जाएगा।

10. नगर पंचायत माना कैम्प के तालाब का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा।

11. कमल विहार का नामकरण कौशल्या विहार करने की घोषणा।

12. अमलीडीह के महाविद्यालय का नामकरण कौशल्या माता के नाम पर करने की घोषणा।

क्या है कमल विहार प्रोजेक्ट

पिछली भाजपा सरकार के दौरान सरकारी एजेंसी के जरिए लोगों को प्लॉट उपलब्ध कराने के लिए कमल विहार प्रोजेक्ट लाया गया। रायपुर विकास प्राधिकरण वह एजेंसी है जो इस प्रोजेक्ट की कर्ता-धर्ता एजेंसी है, यहां अलग-अलग साइज में कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्लॉट बेचने की योजना रही। यह प्लॉट एरिया रायपुर के पुराना धमतरी रोड बोरियाखुर्द तालाब के पास स्थित है। कई तरह के विवादों में रहने की वजह से भी इस प्रोजेक्ट में बहुत से लोगों ने रुचि नहीं दिखाई। अभी कमल विहार प्रोजेक्ट का बड़ा हिस्सा वीरान है। यहां बसाहट नहीं है।

Leave Your Comment

Click to reload image