दंतेवाड़ा के अरनपुर में बड़े नक्सली हमले के बाद नक्सलियों ने एक और बयान जारी किया है। अपने बयान में उन्होंने कहा है कि जवानों ने 17 ग्रामीणों को पीटा, अंधाधुंध फायरिंग की। बेवजगह गिरफ्तारियां की गई। इसी के विरोध में हमने हमला किया। जिसमें 10 जवानों की मौत हुई और ड्राइवर भी मारा गया
नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने यह बयान जारी किया है। नक्सलियों ने अपने जवानों से अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि आप सभी पुलिस की नौकरी छोड़ दीजिए, और भी विभाग में कई पद खाली हैं। वहां भर्ती हो जाएं। सरकार ने अन्य विभागों में नियुक्ति करना छोड़ दिया है। जनता के खिलाफ सरकार की तरफ़ से भाग न लें, जनता के साथ खड़े रहें।
उधर, खूंखार नक्सली जगदीश की तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। 8 लाख के इनामी नक्सली और DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) जगदीश के छिपे होने की सूचना पर ही डीआरजी जवान अरनपुर गए थे। यहां अरनपुर-समेली के बीच नक्सलियों ने 26 अप्रैल की दोपहर को आईईडी ब्लास्ट कर जवानों से भरी वाहन को ही उड़ा दिया था। हमला इतना जबरदस्त था गाड़ी के कई टुकड़े हो गए थे। जगदीश पहले भी कई बड़ी नक्सल घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इस वजह से भी पुलिस को उसकी तलाश है।