छत्तीसगढ़ / सारंगढ़-बिलाईगढ़

छत्तीसगढ़ एक ही पेड़ पर 2 दोस्तों की मिली लाश,पहले पी शराब फिर....

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम छपोरा में दो दोस्तों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की लाश बुधवार को जामुन के पेड़ पर फांसी पर लटकती मिली है। गांववालों ने जैसे ही इनकी लाश देखी, तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं आज 3 मई को इनमें से एक दोस्त टिकवेंद्र कुर्रे का जन्मदिन भी था। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है।

^
 
जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्तों के नाम राहुल बंजारे (16 वर्ष) और टिकवेंद्र कुर्रे (20 वर्ष) है। दोनों दोमुहामी गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में शराब की बोतल और पानी का पाउच भी मिला है। घटनास्थल की शुरुआती जांच में लग रहा है कि पहले दोनों लड़कों ने जमकर शराब पी होगी और उसके बाद पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी।

पीड़ित पिता का कहना है कि उसका बेटा टिकवेंद्र शराब नहीं पीता था। हालांकि मौके से शराब की बोतल मिली है। मृतक का परिवार खेती करता है। वहीं पिता ने बताया कि टिकवेंद्र और राहुल बहुत अच्छे दोस्त थे और हर जगह साथ ही जाते थे।

वहीं मृतक राहुल कुमार बंजारे के पिता गणेश राम बंजारे का कहना है कि बेटा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलटिकरी में कक्षा 10वीं में पढ़ता था। पिछले साल 10वीं में फेल होने के बाद से उसका पढ़ाई से मन उचट गया था। वो स्कूल नहीं जाता था। कभी-कभी शराब भी पीता था। उन्होंने बताया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, हालांकि उसका दोस्त टिकवेंद्र खाते-पीते अमीर घर का था।

Leave Your Comment

Click to reload image