छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर के इन इलाकों में 5 मई को नही आएगा पानी,पाइप लाइन में सुधार का होगा कार्य..लिस्ट में कही आपका क्षेत्र तो नही?

रायपुर के कई इलाकों में 5 मई की शाम पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। नगर निगम ओवरहेड पानी की टंकियों की मरम्मत के लिए ये शटडाउन करेगा। मेंटेनेंस के दौरान शहर के कई हिस्सों में पानी टंकियों से वॉटर सप्लाई बाधित रहेगी।


निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा और शंकर नगर ओवरहेड टैंक में लीकेज की समस्या सामने आई है। इन क्षतिग्रस्त पानी टंकियों की मरम्मत 5 मई को होगी। इसलिए 5 मई को सुबह के समय तो पानी आएगा, लेकिन शाम के वक्त पानी नहीं आएगा। ये 2 ओवरहेड टैंक मेंटेनेंस के दौरान बंद रहेंगे।

राजधानी के तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी में सुबह पानी की सप्लाई होने के बाद शाम को सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। इस कारण इन टंकियों से जिन वार्डों में पानी की सप्लाई होती है, वहां शाम में पानी नहीं आएगा। निगम के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि 6 मई को पानी की सप्लाई इन प्रभावित इलाकों में सामान्य हो जाएगी। इसके अलावा रायपुर शहर में स्थित बाकी अन्य जगहों की सप्लाई जारी रहेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image