छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं। जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए बोलेरो से जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही सभी की मौत हो गई। हादसा पुरुर चौकी क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर के चरामा मरकाटोला शादी कार्यक्रम में जा रहा था। ये बुधवार रात को करीब 9.30 बजे के आस-पास नेशनल हाईवे 30 पर बालोद के जगतरा पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 1 बच्ची, 5 महिला और 4 पुरुष की मौत हो गई। वही 1 घायल बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई
मृतकों के नाम
1. धर्मराज साहू, 2. उषा बाई साहू, 3. केशव साहू, 4. टोमिन बाई साहू, 5. लक्ष्मी बाई साहू, 6. कुमारी रमा साहू, 7. शैलेंद्र साहू, 8. संध्या साहू, 9. इशांत साहू, 10. ड्राइवर डामेश ध्रुव, 11. योग्यांश साहू
मुख्यमंत्री ने जताया दुख