रायपुर के विधानसभा इलाके में एक युवक की हत्या कर गई। जिस युवक की मौत हुई, उसे मारने वाला उसका नाबालिग पड़ोसी ही है। इसे पुलिस ने पकड़ लिया है। नाबालिग होने की वजह से इसकी पहचान उजागर नहीं की गई है, मगर पुलिस इसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। ये कांड पिरदा गांव में बीती रात हुआ।
अब इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ 302 का केस दर्ज किया है। आरोपी से इस मामले को लेकर विधानसभा थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है। अब तक की जांच में ये बात सामने आई है कि दोनों के बीच पुराना झगड़ा था। इस झगड़े के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर अनबन होती थी। इसी से झुंझलाकर नाबालिग ने लोहे की रॉड से युवक पर हमला किया।
जिस युवक की मौत हुई उसका नाम संजय ढीढी था। वो पिरदा के बिजली सब स्टेशन के पास लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाता था । जुते-चप्पल बेचा करता था। 3 मई की शाम को इसी तरह बाजार लगाकर बैठा था, तभी पीछे से लोहे की रॉड लेकर आए नाबालिग ने उसके सिर पर जोरदार वार किया, वो उसे लगातार कई बार सिर पर ही मारता रहा। संजय का शरीर सुन्न पड़ गया, जमीन पर खून बिखर गया और उसकी वहीं मौत हो गई। रॉड से पीटते हुए नाबालिग कह रहा था तैं मोला ब्लेड मारबे, ले... और वो वार करता गया । कुछ स्थानीय लोगों ने उसे रोकना चाहा वो वहां से भाग गया। अब गुरुवार की दोपहर उसे पकड़ लिया गया।