छत्तीसगढ़ / कोरबा

कलयुगी बेटा - माँ की चाकू गोदकर कर दी हत्या ,माँ के चरित्र पे करता था शक,शराब की लत से भी था परेशान...

कोरबा जिले के राताखार बस्ती में चरित्र शंका को लेकर एक बेटे ने अपनी मां की चाकू से गोदकर जान ले ली। मां को शराब पीने की भी लत थी, जिसके कारण बेटा परेशान रहता था। मृतक महिला का नाम मीरा उरांव है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ राताखार के गौरा चौक में 40 वर्षीय मीना कंवर अपने बेटे मनोज कुमार उर्फ़ पिंटू के साथ निवास करती थी। गलत संगती और नशेड़ियों के साथ रहकर बेटा मनोज उर्फ़ पिंटू भी शराबी हो गया था। वह आएं दिन अपनी माँ से शराब के लिए पैसो की मांग करता था, वही पैसे नहीं देने पर हंगामा मचाता था। जानकारी के मुताबिक 4 मई की रात को मनोज शराब के नशे में था, उसने अपनी माँ मीना और शराब पीने के लिए पैसो की मांग की, लेकिन माँ मीना ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया। माँ का यही इंकार मनोज को इतना नागवार गुजरा की उसने चाकु से अपनी माँ मीना पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात की सूचना जैसे ही आसपास के लोगो की मिली उन्होंने फ़ौरन इसकी खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे मनोज को गिरफ्तार कर लिया हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image