छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी एक ही परिवार के थे जो घर के एक सदस्य का इलाज करवाकर वापस स्कॉर्पियों से लौट रहे थे। इसी दौरान इनकी गाड़ी ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते तीनों की मौत हो गई है। वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसा पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, चरखापारा निवासी विपिन खलखो (40) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। वो शुक्रवार को अपने बेटे का इलाज कराने के लिए जशपुर गए हुए थे। उसके साथ स्कॉर्पियो में पत्नी, बच्चे समेत 6 लोग थे।
बताया जा रहा है कि सभी विपिन के बेटे का इलाज करवाकर लौट रहे थे। तभी पाकरगांव के पास एक ढाबे के करीब हादसा हो गया । स्कॉर्पियो ने रोड किनारे खड़ी कैप्सूल ट्रक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी पत्नी ओरेलिया (35) और 3 साल के बेटे आरुष की पिता रेमिश की मौत हो गई, बेटी अंशिका, अनुष्का और विपिन घायल हो गए थे।