छत्तीसगढ़ / बेमेतरा

पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पुराने विवाद के चलते पत्थर से कुचलकर पति की कर दी हत्या...

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के रौदा गांव में पत्थर से सिर कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने जब खुलासा किया तो आरोपी कोई औऱ नही बल्कि मृतक की पत्नी ही निकली पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि शनिवार सुबह बाड़ी जाने के रास्ते में लोगों ने व्यक्ति के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक की शिनाख्त मोहन साहू (40 वर्ष) के रूप में हुई। मामला बेमेतरा थानांतर्गत देवरबीजा चौकी क्षेत्र का है।


विस्तार से जाने 

ग्राम रौदा का रहने वाला राधेश्याम साहू शनिवार को अपनी बाड़ी की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ मिला। उसने तुरंत आसपास के लोगों और देवरबीजा चौकी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि युवक के सिर को पत्थर से कुचला गया है। शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की,पुलिस को शक मृतक की पत्नी राजकुमारी साहू पर था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की, जिसमें आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी पत्नी राजकुमारी साहू (25 वर्ष) ने बताया, शुक्रवार रात खाना खाने के बाद उसका पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में पति निकलकर डोटू नाले की तरफ चला गया। पति मोहन साहू को ढूंढने वो भी नाले की तरफ गई। पति शराब के नशे में धुत था। घर जाने के लिए कहा, तो वो राधेश्याम साहू के घर के पीछे बाड़ी वाले रास्ते की तरफ चला गया। जब वो वहां पहुंची, तो मोहन उसके साथ मारपीट करने लगा। पति मोहन उसे मारने के लिए पत्थर उठा रहा था, ये देख उसने उसे धक्का दे दिया। जिससे वो नीचे गिर गया। आरोपी पत्नी ने बताया कि इसके बाद गुस्से में उसने उसी पत्थर को उठाया और पति के सिर पर पटककर उसकी हत्या कर दी।

Leave Your Comment

Click to reload image