छत्तीसगढ़ / बलरामपुर

थाना प्रभारी की गुंडागर्दी,2 युवकों को सड़को पर बेरहमी से पीटा,एक की हालत गंभीर देखे वीडियो...

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में खाकी की दबंगई का मामला सामने आया है। वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने श्याम चौक पर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

twitter.com/UpdateCg/status/1655487045794697216

 

दरअसल ये पूरा मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। रविवार को वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद पासवान अपने वाहन से कहीं जा रहे थे। इस दौरान श्याम चौक के पास सड़क में दो युवक खड़े थे। दोनों युवकों ने मेडिकल से दवाई खरीदी थी और उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही थी। इस वजह से दोनों सड़क पर खड़े थे। इतने में चौकी प्रभारी वहां से गुजर रहे थे। चौकी प्रभारी ने अपने वाहन का हॉर्न बजाया और दोनों को सड़क से हटने कहा । बाइक स्टार्ट नहीं होने के कारण दोनों हट नहीं पाए। फिर क्या था इस बात पर चौकी प्रभारी को इतना गुस्सा आया कि वाहन से उतरकर दोनों युवकों की हाथ मुक्कों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दोनों युवकों को सरेराह घुमा घुमाकर तब तक पीटते रहे जब तक दोनों लहूलुहान न हो गए। थोड़ी देर में पुलिस के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में दोनों युवकों को खींचते हुए अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि पिटाई में एक युवक की हालत गंभीर है। दूसरे का उपचार जारी है। देखें वीडियो....
 

Leave Your Comment

Click to reload image