छत्तीसगढ़ / महासमुंद

घायल मासूम की मौत 11 दिनों से चल रहा था इलाज,गर्म तेल की कढ़ाई में गिरने से हुआ था हादसा...

पिथौरा। खेलते समय गर्म तेल में गिरने से झुलसा बच्चा आज जिंदगी की जंग हार गया. 11 दिन तक चले इलाज के बाद मंगलवार रात करीब 9.30 बजे मासूम की मौत हो गई. इस खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. आज ग्राम अमलीडीह में बच्चे का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बच्चे की किडनी में इन्फेक्शन हो गया था. इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.


बता दें कि अमलीडीह के ग्रामीण दुर्गेश देवदास रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करता है. उनका दो साल का बेटा नितिन देवदास खेलते समय गर्म तेल में बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद परिवारजनों ने उन्हें कालड़ा बर्न हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया, जहां खर्चा बहुत आ रहा था. पिता अपनी घर बेचने की तैयारी कर ली थी. इसकी जानकारी मिलते ही समाजसेवी की पहल पर लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढाया और बच्चे के इलाज के लिए करीब 6 लाख रुपये जुटाए.

Leave Your Comment

Click to reload image