छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

कमाल का कैंप : समर कैंप के लिए स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

वैश्विक महामारी कोरोना ने पिछले दो वर्षों तक स्कूल की गतिविधियों को प्रभावित किया और इन दो वर्षों तक स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों की शैक्षणिक दक्षता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा .इसी  कारण छोटे बच्चो के हुए इस लर्निंग लॉस की भरपाई के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा राजनांदगाव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व में भी यह समर कैंप आयोजित किया गया था जो कि बहुत ही सफल रहा था . हम जानते हैं कि स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं , जिसके कारण शैक्षणिक गतिविधियां बंद होने के कारण बच्चें पढाई से दूर हो जाते हैं . इसलिए बच्चों को पढाई से जोड़े रखने के लिए भाषा एवं गणित के रोचक और मज़ेदार गतिविधियों के माध्यम से इस समर कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं , जिसे हम कमाल का कैंप भी कहतें हैं .

^

 

यह समर कैंप मुख्य रूप से इस वर्ष कक्षा 4 वी , 5 वी और 6 वी में जाने वाले उन बच्चों के लिए आयोजित किया जा रहा हैं जिनको अक्षर और शब्द पढ़ने , लिखने और समझने में कठिनाई होती हैं और साथ ही गणित में घटाव और भाग करने में दिक्कत होती है. कैंप के अंत में बच्चों में भाषा और गणित के लिए निर्धारित दक्षता विकसित करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य हैं.
इस समर कैंप का आयोजन पुरे डोंगरगढ़ ब्लॉक के कुल 112 गावं में कुल 277 स्वयंसेवकों के माध्यम से  किया जा रहा हैं. इन 112 गावं में से 30 गावं को कोर गावं और 82 गावं को केचमेंट गावं के रूप में चिन्हित किया गया है.  
 
स्वयंसेवकों के माध्यम से होगा आयोजन
 
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक गावं ऐसे युवक  युवती जो ऊँची कक्षाओं में पढ़ते हैं , को उनके गावं के स्वयंसेवक के रूप में चयनित किया गया हैं. इन चयनित स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण 5 मई से 10 मई तक आयोजित किया गया था जो कि अब पूर्ण कर लिया गया हैं , और अब आगे यही प्रशिक्षित स्वयंसेवक अपने अपने गावं में बच्चो के साथ समर कैंप संचालित करेंगे.
 
जिला प्रशासन का भी मिला सहयोग
 
चूँकि जिला परियोजना कार्यालय , समग्र शिक्षा द्वारा भी पुरे राजनाँदगाँव में भी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है , इसी के अंतर्गत जिला कलेक्टर , एवं समस्त शिक्षा अधिकारीयों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग भी प्राप्त हुआ.
इस पुरे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डोंगरगढ़ ब्लॉक में चार कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह , कुलेश्वर साहू , मुकेश साहू और गुलाब साहू सतत प्रयासरत हैं . इसके अलावा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के राज्य प्रमुख श्री गौरव शर्मा , प्रोग्राम मैनेजर श्री जीतेन्द्र पाल एवं एसआर जी श्री इरफ़ान खान के मार्गदर्शन एवं निगरानी में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है .

Leave Your Comment

Click to reload image