'अब नहीं तो कब' की थीम पर सविंदा कर्मचारी करेंगे विरोध-प्रदर्शन, कर्मचारी बोले सरकार ने नही निभाया ,वादा 15 मई से निकलेगी संविदा नियमितीकरण' रथ यात्रा...
छत्तीसगढ़ में सभी विभागों के संविदाकर्मी 15 मई से संविदा नियमितीकरण रथ यात्रा निकालने जा रहे हैं। इस रथयात्रा के माध्यम से 'अब नहीं तो कब' की थीम पर प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।