छत्तीसगढ़ / धमतरी

धमतरी चलती स्कूटी के सामने आया बंदर, ड्यूटी जा रही नर्स की मौत....बेलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा

धमतरी जिले में स्कूटी के सामने अचानक बंदर के कूदने से एक नर्स की मौत हो गई। वहीं दूसरी दुर्घटना भी बंदर के कारण ही हुई, जिसमें शिक्षक दंपती घायल हो गए हैं। हादसे शिक्षिका की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों हादसे अलग-अलग थाना क्षेत्रों की है। इसमें से एक दुर्घटना सिटी कोतवाली और दूसरी भखारा थाना क्षेत्र की है।


पहली घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र में एनएच - 30 पर हुई । यहां गोपालपुरी सब सेंटर में पदस्थ नर्स सुनीता प्रकाश अपनी स्कूटी से जा रही थीं, तभी उनकी गाड़ी के सामने एक बंदर अचानक कूद गया। नर्स अपनी गाड़ी सहित सड़क पर गिर पड़ीं, गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोट आई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सुनीता प्रकाश हटकेसर की रहने वाली थीं। उनके शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image