धमतरी चलती स्कूटी के सामने आया बंदर, ड्यूटी जा रही नर्स की मौत....बेलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा
धमतरी जिले में स्कूटी के सामने अचानक बंदर के कूदने से एक नर्स की मौत हो गई। वहीं दूसरी दुर्घटना भी बंदर के कारण ही हुई, जिसमें शिक्षक दंपती घायल हो गए हैं। हादसे शिक्षिका की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों हादसे अलग-अलग थाना क्षेत्रों की है। इसमें से एक दुर्घटना सिटी कोतवाली और दूसरी भखारा थाना क्षेत्र की है।