छत्तीसगढ़ / रायपुर

पत्नी की हत्या कर दिवान में छुपा दिया लाश,बदबू आई पुलिस के पास गया आरोपी... बोला मेरी पत्नी को किसी ने मार दिया....

रायपुर 13 मई में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को घर में रखे दीवान (पलंग) में छिपा दिया। मगर एक दिन बाद बदबू काफी तेज आने लगी। जिसके बाद उसने पुलिस को जाकर झूठी कहानी सुनाई। कहा- मेरी पत्नी को किसी ने मार दिया है। इस पर पुलिस ने आरोपी पति से ही सख्ती से पूछताछ की, तब जाकर पूरा मामला सामने आया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।


लालपुर इलाके में पटवारी ऑफिस के पास कीर्तन साहू अपनी पत्नी बबीता साहू के साथ रहता था। कीर्तन और बबीता की यह दूसरी शादी थी। कीर्तन ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था। वहीं बबीता ने भी अपने पति को छोड़ दिया था। इसके बाद से दोनों साथ में रह रहे थे।

आरोपी कीर्तन ने बताया कि मैं शराब पीने का आदी हूं। आए दिन शराब पीने के कारण बबीता से मेरा झग़ड़ा हुआ करता था। कई बार ऐसा हो चुका था। वो मेरी शराब पीने का विरोध किया करती थी। मैं मजदूरी करता था। इसलिए घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल होता था।

आरोपी ने बताया कि 11 मई की शाम को भी मैं शराब पीकर आया था, लेकिन घर आने के बाद हम दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मैंने गला पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को दीवान में छिपा दिया। लगा था कि बाद में कहीं और शव छिपा दूंगा। हत्या करने के बाद मैं सो गया। अगले दिन उठा, तब बदबू बहुत तेज आने लगी थी। इस बीच मैंने पुलिस को झूठी कहानी सुनाने का फैसला किया था।

Leave Your Comment

Click to reload image