कांकेर मेडिकल कॉलेज में 300 पदों पर होगी भर्तियां: हाईकोर्ट ने रोक हटाई, स्टाफ नर्स के दो पद रखने होंगे रिक्त
छत्तीसगढ़ अपडेट 16 मई । कांकेर के मेडिकल कॉलेज में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के करीब 300 पदों की भर्ती पर लगी रोक को हाईकोर्ट ने हटा दिया है। इससे अब कॉलेज में नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। आरक्षण नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यह व्यवस्था दी है। दरअसल, राज्य शासन की ओर से पिछले साल 2022 में कांकेर के मेडिकल कॉलेज में 300 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें स्टाफ नर्स के साथ ही टेक्निशियन, वार्ड बॉय सहित अन्य पद शामिल थे। इस भर्ती में राज्य शासन ने आरक्षण रोस्टर 50 फीसदी से ज्यादा लागू किया था, जिसे सुखमती नाग सहित अन्य ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।