cg_update रायपुर 18 मई । ABVP ने रायपुर में पीएससी भर्ती में गड़बड़ी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। CM आवास घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शनकारियों को बूढ़ातालाब धरनास्थल के पास रोक लिया गया था।
बैरिकेडिंग तोड़कर कार्यकर्ता आगे बढ़ तो पुलिस ने उन्हें खींचकर दबोचा कुछ को गिरफ्तार भी कर लिया गया। काफी देर तक ये बवाल चला। कांग्रेस नेताओं, अफसरों के बच्चों का पीएससी में सिलेक्शन की वजह से ये बवाल हुआ है।
इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री का क्या कहना है.....
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग के चयन पर उठ रहे सवाल के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स में से किसी के ब्यूरोक्रेट्स और राजनीतिक परिवार का होना कोई अपराध नहीं है। सीएम ने कहा कि भाजपा, प्रदेश में माहौल खराब करने में लगी है यदि उनके पास कोई तथ्य है, चयन में कोई गड़बड़ी हुई है तो प्रमाणित जानकारी दें इसकी जांच कराएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया में जो बातें उठायी जा रही हैं, वो दुर्भाग्यजनक है।