छत्तीसगढ़ के जशपुर शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से दो मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आगजनी की इस घटना में करोड़ों का नुकसान हो गया. घटना कुनकुरी इलाके की है. खास बात यह रही कि स्थानीय विधायक रामपुकर सिंह की पहल पर पंचायत को मिली नई फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग बुझाने में नाकाम रही.
twitter.com/UpdateCg/status/1660165309066772480
जिसके बाद जशपुर जिला मुख्यालय के दो दमकल वाहन मौके पर पंहुचे और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. इसके अलावा आसपास के जिलों के साथ सीमा से लगे ओडिशा राज्य से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई हैं. आग बुझाने का काम अभी जारी है.
कुनकुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है. यहां एनएच 43 पर व्यापारी मुरारी लाल अग्रवाल की इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर की दुकान है. इसकी ऊपरी मंजिल में लोग भी रहते हैं. रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास लोगों ने यहां से धुंआ उठता देखा. जिसके बाद मात्र पंद्रह बीस मिनट में आग चारों ओर फैल गई. इस दौरान शहर की लाईट भी चली गई. गनीमत ये रही कि बिल्डिंग के अंदर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.