छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर स्मार्ट सिटी को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड: घरों में लग रहे डिजिटल डोर नंबर प्रोजेक्ट के लिए हांगकांग में मिला अवार्ड

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्मार्ट सिटी को हांगकांग में इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ये अवॉर्ड शहर के घरों में लग रहे डिजिटल डोर नंबर प्रोजेक्ट के लिए दिया गया है। जिसके बाद स्मार्ट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है।


यह अवॉर्ड हांगकांग में द एसेट ग्रुप द्वारा आयोजित द एसेट ट्रिपल-ए अवॉर्ड्स समारोह में मिला है। जिसमें रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डिजिटल डोर नंबर प्रोजेक्ट को बेस्ट पेमेंट और कलेक्शन सॉल्यूशन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मानते हुए इंटरनेशनल लेवल पर सम्मानित किया गया है।

द एसेट ग्रुप के एडिटर एंड चीफ डेनियल वाय यू ने रायपुर स्मार्ट सिटी को ये अवार्ड दिया है। जिसके बाद रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक मयंक चतुर्वेदी ने प्रोजेक्ट से जुड़े नगर निगम, स्मार्ट सिटी और प्रोजेक्ट पार्टनर बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी है। साथ ही लोगों से इस सुविधा का पूरा लाभ उठाने की अपील की है।

Leave Your Comment

Click to reload image