दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव सहित दर्जन भर आईएएस ऑफिसर के हुए तबादले...देखे आदेश की कॉपी...
छत्तीसगढ़ में 15 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें 12 जिलों के एसपी बदले गए हैं। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव को कबीरधाम की कमान दी गई है। सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू को सेनानी 13वीं बटालियन, कोरबा भेजा गया है। आई कल्याण एलेसेला को बेमेतरा से सूरजपुर एसपी बनाया गया है। कांकेर के एसपी रहे शलभ सिन्हा को दुर्ग का जिम्मा दिया गया है।

