छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हुई SECL कर्मचारी की हत्या के मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने ही शादी की सालगिरह के दिन करवाई थी। महिला ने एक बदमाश को इसके लिए 50 में हजार रुपए में सुपारी दी थी।

मृतक
इसके बाद बदमाश मौके पर पहुंचा और कुल्हाड़ी से कई बार हमला करके युवक की जान ले ली। पुलिस ने इस मामले में महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।
गेवरा स्थित SECL की विभागीय कॉलोनी उर्जानगर में जगजीवन राम रात्रे (32) की बुधवार - गुरुवार की दरमियानी रात 2 बजे के आस-पास हत्या कर दी गई थी। गुरुवार के दिन जगजीवन की शादी की सालगिरह थी । उसकी पत्नी धनेश्वरी(30) ने अपने भाई को इस बात की जानकारी देते हुए बोली था कि, कोई रात में आया और तेरे जीजा का मार दिया है। मैं डर के मारे अपने दोनों बच्चों को लेकर कमरे के अंदर घुस गई थी।
उधर, मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पुलिस ने उसकी पत्नी से भी पूछताछ की थी। मगर वह बार बार कहती रही कि सर मैं क्या करती, मैं डर गई थी।
पुलिस को महिला के बयान पर संदेह हो रहा था। इसलिए पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब उसने बताया कि मेरा पति रोज शराब पीकर घर आता था। बहुत पीटता था। बेइज्जती करता था। इसलिए मैं परेशान हो गई थी। इसी वजह से मैंने कृष्णा नगर निवासी तुषार (21) उर्फ गोपी को पति को मारने की सुपारी दी थी। मैंने उसे 6 हजार एडवांस दे दिए थे। बाद में कुल 44 हजार और देने थे।