मोबाइल के लिए लाखो लीटर पानी बहाने वाले फ़ूड इंस्पेक्टर पर लगेगा आर्थिक जुर्माना,हो सकती है जेल,जल संसाधन विभाग का फैसला...
कांकेर |
29-May-2023
कांकेर. परलकोट जलाशय के बेस्ट बीयर से लाखों लीटर पानी बर्बाद करने वाले निलंबित फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास पर जल संसाधन विभाग अब जुर्माना लगाएगा।
जुर्माना की राशि अगर फूड इंस्पेक्टर ने जमा नहीं किया तो अपराध दर्ज कराने का निर्णय विभाग लेगा। अपराध दर्ज हुआ तो पानी क्षति पहुंचाने के मामले में 5 साल की जेल अफसर को हो सकती है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी खुद को बचाने इस प्रक्रिया का सहारा ले सकते हैं। एक लाख की मोबाइल के लिए परलकोट जलाशय के बेस्ट बीयर से फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास में 41104 क्यूबिक मीटर पानी बर्बाद किया है। इसकी पुष्टि भी पखांजूर एसडीएम की जांच में हो चुकी है। जल संसाधन विभाग की ओर से बार बार दलील दी जा रही कि बेस्ट बीयर से पानी निकासी के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई थी, जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. 4 दिनों तक वेस्ट वियर से पानी निकासी के लिए 30 30 एचपी के 2 डीजल पंप रात दिन चलाए गए थे...