छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ मौसम का बदलेगा मिजाज पप्रदेश के कुछ जिलों में अगले 3 घंटो में आँधी तूफान चलने की चेतावनी...तेज चमक गरज के साथ पड़ेगी बौछारें

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी-तूफान चलने की संभावना जताई है। बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव में इसका असर देखने को मिल सकता है। दोपहर 2 से शाम 5 तेज हवाएं चल सकती हैं।

 

^


आने वाले 2 दिनों में कई जिलों में भी तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मंगलवार को शाम होते-होते तेज धूप से तेज हवाएं राहत देंगी। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में के मौसम में बदलाव आएगा। मंगलवार को कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जसपुर महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर जैसे जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं ।

इसी तरह 31 मई बुधवार को राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी कांकेर, कोंडागांव, बस्तर में तेज हवाएं चलेंगी । 1 जून गुरुवार के दिन महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी जैसे जिलों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है

Leave Your Comment

Click to reload image