छत्तीसगढ़ / रायपुर

बड़ी खबर छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार अनुज शर्मा हुए भाजपा में शामिल, लड़ेंगे चुनाव भी

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार अनुज शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली, प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेश अवस्थी ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में विधिवत भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई, इस मौके पर अनुज शर्मा ने कहा कि काफी लंबे समय से यह प्रक्रिया चल रही थी, उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब अपने लाखों चाहने वालों की सेवा की जाए। उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर पार्टी विश्वास जताती है तो वे निश्चित चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को जीत भी दिलाएंगे। गौरतलब है कि अनुज शर्मा एक ऐसा चर्चित चेहरा है जिन्हें पूरे छत्तीसगढ़ में जाना जाता है, उनकी फिल्में, उनके गाने, उनका अभिनय आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करके कोई गलती नहीं की है।

Leave Your Comment

Click to reload image