छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

चलती गाड़ी से अज्ञातों ने फेंकी युवक की लाश, और हो गए गायब

 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को भरी दोपहरी उस समय हड़कंप मच गया जब  कुछ अंजान लोगो ने चलती गाड़ी से युवक की लाश फेंक कर भाग गए। अभी तक न तो लाश छोड़ने आई गाड़ी वालों की पहचान हो पाई है और न ही मृतक युवक की शिनाख्त हो सकी है। पुलिस ने अशंका जतायी  है कि किसी दूसरी जगह युवक की हत्या कर शव को लाकर छोड़ा गया होगा । घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।

 

टीआई पौरुष पुर्रे ने बताया दोपहर लगभग ढाई बजे के आस पास पुलिस को खबर मिली कि रायपुर रोड स्थित परसदा में गुंबर पेट्रोल पंप के पास युवक सोया हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिस जगह पर युवक की लाश पड़ी थी। वह साफ सुथरी जगह थी और किसी की भी नजर आसानी से पड़ सकती है। पुलिस की पूछताछ में लोगों ने बताया कि चार पहिया वाहन से शव को लाकर यहां छोड़ा गया है। युवक की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है।

 

युवक की नहीं हुई पहचान

 

पुलिस ने शव का पंचनामा कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर उसकी पहचान करने की कोशिश की। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। इसके चलते पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

गाड़ी आकर रुकी तो किसी ने नहीं दिया ध्यान

 

 

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर युवक की लाश मिली है। वहीं एक चार पहिया गाड़ी आकर रुकी थी। उस समय लोगों ने गाड़ी पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन गाड़ी गुजरने के बाद वहां युवक सोया हुआ नजर आया। लोगो ने  पास जाकर देखा तो युवक की मौत हो गई थी। तब लोगों को आशंका हुई और उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

 

नाक में खून और शरीर में भी चोट के निशान पाये गये है  पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है।

 

टीआई पौरुष पुर्रे ने बताया, घटना के बाद से पुलिस मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। अभी तक पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image