छत्तीसगढ़ / रायपुर

टाटीबंध फ्लाईओवर अंतिम चरण पर, 22 जून तक बनकर होगा तैयार अगले माह से दौड़ेंगे वाहन..

शहर की बड़ी जरूरत टाटीबंध फ्लाईओवर के रूप में इस माह पूरी होने जा रही है। दुर्ग से आने वाली सड़क को फ्लाईओवर से जोड़ने का अंतिम काम पूरा कर लिया गया है। फिलहाल फ्लाईओवर का डामरीकरण किया जा रहा है। दूसरी ओर तेलीबांधा ओवरब्रिज का प्रोजेक्ट भी फाइलों से निकलकर फील्ड में आ गया है। पहले चरण में चौराहे के चारों ओर और फ्लाईओवर की लंबाई के दायरे में आने वाले तारों व ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग का प्लान तैयार कर लिया गया है। इसमें 36 करोड़ खर्च आएगा। तारों की शिफ्टिंग के बाद ही यहां फ्लाईओवर का काम चालू किया जाएगा।


टाटीबंध फ्लाईओवर का काम चार साल पहले चालू किया गया था। फिलहाल इसका काम अंतिम चरण में है। दुर्ग से आने वाली सड़क को फ्लाईओवर से जोड़ने का आखिरी बड़ा काम पूरा करने के बाद डामरीकरण चालू कर दिया गया है। भाठागांव होते हुए जगदलपुर-महासमुंद की ओर से आने वाली रिंग रोड को पहले ही ब्रिज से जोड़ा जा चुका है। भनपुरी की ओर से आने वाली सड़क को भी इससे जोड़ दिय गया है। रायपुर शहर से जाने वाली सड़क भी ब्रिज से जोड़ी जा चुकी है। बिजली के खंभे और लाइट भी लगाई जा चुकी है।

Leave Your Comment

Click to reload image