टाटीबंध फ्लाईओवर अंतिम चरण पर, 22 जून तक बनकर होगा तैयार अगले माह से दौड़ेंगे वाहन..
शहर की बड़ी जरूरत टाटीबंध फ्लाईओवर के रूप में इस माह पूरी होने जा रही है। दुर्ग से आने वाली सड़क को फ्लाईओवर से जोड़ने का अंतिम काम पूरा कर लिया गया है। फिलहाल फ्लाईओवर का डामरीकरण किया जा रहा है। दूसरी ओर तेलीबांधा ओवरब्रिज का प्रोजेक्ट भी फाइलों से निकलकर फील्ड में आ गया है। पहले चरण में चौराहे के चारों ओर और फ्लाईओवर की लंबाई के दायरे में आने वाले तारों व ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग का प्लान तैयार कर लिया गया है। इसमें 36 करोड़ खर्च आएगा। तारों की शिफ्टिंग के बाद ही यहां फ्लाईओवर का काम चालू किया जाएगा।