छत्तीसगढ़ / कोरबा

सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत…मिक्सर वाहन ने बाइक को मारी टक्कर…घटनास्थल पर ही चारों ने तोड़ा दम

कोरबा ।अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। चैतमा बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास सामने से आ रहे मिक्सर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार चारों लड़कों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। हादसे के बाद से आसपास के लोग मौके पर जुट गए और चक्काजाम कर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई और मृतक परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।

टक्कर मारने वाला वाहन दिलीप बिल्डकॉन कंपनी का बताया जा रहा है। सिर में गंभीर चोट लगने से युवकों की जान गई है। चारों चैतमा के रहने वाले हैं। वाहन की टक्कर से बाइक सवार चारों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। सिर पर गंभीर चोट आने से सभी की जान गई है।



Leave Your Comment

Click to reload image